Book Launch: वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी की पुस्तक “मेरे राम” और “कृष्ण का महाभारत” का विमोचन

0

Book Launch: विश्व पुस्तक मेले में देश की प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉक्टर क्षमा कौल ने प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र तिवारी की दो नवीनतम पुस्तकों, “मेरे राम” और “कृष्ण का महाभारत” का विमोचन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक अग्निशेखर, प्रलेक प्रकाशन के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र पात्रो और आलोचक और समीक्षक महेश दर्पण भी उपस्थित थे. “रावण एक अपराजित योद्धा”, “लंका रावण की नगरी” और “डिजिटल मीडिया” शैलेंद्र तिवारी की पुस्तकें हैं, सभी किताबें बुक स्टोर और Amazon पर भी उपलब्ध हैं.

राम और कृष्ण के विषय में क्या कहती है किताब ?

दोनों किताबों के विमोचन के मौके पर डॉक्टर क्षमा कौल ने किताबों की प्रशंसा करते हुए, किताबों की पृष्ठभूमि की तारीफ करते हुए उन्होने बताया कि, ”यह दोनों किताबें नयी पीढ़ी से लेकर सभी को राम और कृष्ण को क़रीब से समझने में मदद करेंगी, दोनों किताबें राम और कृष्ण को एक अलग अन्दाज़ में समझाती हैं.”

लेखक शैलेंद्र ने बताया किताबों का सार

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक शैलेंद्र तिवारी ने अपनी दोनों किताबों के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, ”भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण एक ही सिक्के के दो पहलू भर हैं, जिन्होंने धर्म की स्थापना के लिए जीवन भर मर्यादा स्थापित की है. श्रीराम ने जहां क्षमा को आधार बनाया, वहीं कृष्ण ने न्याय का रास्ता अपनाया. जीवन भर दूसरों के साथ न्याय करते हुए कृष्ण आखिर में अपने साथ भी न्याय करते हैं, जीवन में न्याय के सिद्धांतों को पूरा करने के लिए खुद कष्टों को भी स्वीकार करते हैं.”

Also Read: Maharashtra: पत्रकार निखिल वागले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला..

इसके आगे बोलते हुए लेखक ने बताया है कि, ऐसा योद्धा जो पूरी पृथ्वी पर अपनी शक्ति का लोहा मनवाता है, लेकिन कभी सिंहासन को स्वीकार नहीं करता है. ऐसा प्रेमी जो प्रेम के स्थापित प्रतिमानों को तोड़कर जीवन में प्रेम का असली स्वरूप प्रदर्शित करता है. 16 हजार रानियों से विवाह करके जीवन की बड़ी सीख हमें देकर जाता है, महाभारत का यश पांडवों को देता है और उसका विष खुद अपने जीवन में स्वीकार करता है. कृष्ण का महाभारत किताब श्रीकृष्ण के जीवन भर के फैसलों को उनकी नजर से देखती है, जबकि मेरे राम में राम को देखने का नया नज़रिया मिलता है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More