बॉलीवुड के हिट डायलॉग जो होली को बनाते है सुपरहिट!

bollywood holi dialogue

हर त्योहार का बॉलीवुड कनेक्शन होता है। बात करें अगर रंगों के त्योहार होली की तो जितनी खूबसूरती से बॉलीवुड ने इसे पर्दे पर उतारा है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

ऐसी तमाम फिल्में, गाने, वीडियो और सीक्वेंस भी हैं जो होली के इर्द गिर्द बने हैं। साथ ही भारतीय सिनेमा में तमाम ऐसे डायलॉग भी हैं जो होली पर लिखे गए और काफी पॉपुलर भी हुए।

तो चलिए जानते हैं होली से जुडे़ ये सबसे चर्चित डायलॉग के बारे में-

[bs-quote quote=”होली कब है… कब है होली, कब??” style=”style-23″ align=”center” author_name=”अमजद खान” author_job=”शोले (1975)” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/03/gabar.jpg”][/bs-quote]

 

ये डायलॉग आज भी बच्चे बच्चे की जुबान पर है। फिल्म में इस डायलॉग को गब्बर सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर अजमद खान ने बोला था।

अगले पन्ने में देखें अन्य डायलाग-