बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बताई अपनी सक्सेस स्टोरी
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने साल 2014 में आई फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली।
इसके बाद कियारा ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
कियारा के लिए उनकी कोई एक खास भूमिका उनके लिए गेमचेंजर साबित नहीं हुई है बल्कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी सभी फिल्मों को देती हैं।
कियारा ने बताया, “मेरे लिए हर एक फिल्म मायने रखती है। मेरी पहली फिल्म ने मुझे इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका दिया। लोग अधिकतर ‘कबीर सिंह’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ का जिक्र करते हैं, लेकिन हर फिल्म का अपना एक महत्व है, जिसमें मेरी आने वाली फिल्में भी शामिल हैं इसलिए मैं सिर्फ किसी एक फिल्म को सारा श्रेय नहीं देना चाहती। मेरे लिए मेरा अब तक का पूरा सफर ही खास रहा है।”
आने वाले समय में अभिनेत्री अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘इंदू की जवानी’ की एक स्ट्रिंग में नजर आएंगी।
वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ‘शेरशाह’ में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा, कियारा ‘भूल भुलैया’ और ‘जुग जुग जियो’ का भी हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के लिए ऐसा रहा साल 2020
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]