बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान ने जड़ दिया थप्पड़
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान हुई घटना
हिमाचल प्रदेश के मंडी से हाल ही में चुनाव जीतनेवाली भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हो गई. यहां एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला गार्ड कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत थी. इसीलिए उसने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. इस सीआईएसएफ महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
Also Read: अति आत्मविश्वास और अहंकार भाजपा को ले डूबी, यूपी की जनता से मिले पांच सबक
बताया जा रहा है कि कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट न्ज्ञ707 से दिल्ली जा रही थीं. इसी दौरान सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई. कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला जवान कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के बारे में कंगना द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज थी. इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को कमांडेंट के कमरे में ही बैठा लिया गया और उससे पूछताछ हो रही है.
दोपहर 3. 30 बजे हुई घटना
इस घटना से दुखी कंगना रनौत ने महिला गार्ड पर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह घटना दोपहर करीब 3. 30 बजे हुई. इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. इसके बाद कंगना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर करते हुए यह भी बता रही है कि उन्होंने जब उस महिला जवान से पूछा तो उसने बताया कि वह किसान आंदोलन के बारे में उनकी टिप्पणी से नाराज थी.
महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल का बयान
वहीं सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का वीडियो सामने आया है. उसने कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान से वो आहत थी. उसने कहा है कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर गलत बयान दिया था. जिस कारण उसने कंगना के साथ बदसलूकी की है. इसमें महिला कर्मी गुस्से में नजर आ रही हैं. वीडियो में वो कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं. इस मामले में महिला सिपाही को सीआईएसएफ ने निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.