ड्रग्स मामले में आया अनन्या पांडे का नाम, आर्यन खान संग व्हाट्सएप्प चैट्स में खुले कई बड़े राज…

aryan ananya chats

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ड्रग्स मामले में फंसती नजर आ रही हैं। गुरुवार को एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे के घर जांच के लिए पहुंची। सूत्रों के मुताबिक उनके बांद्रा वाले घर पर एनसीबी ने सर्च ऑपरेशन किया।

बताया जा रहा है कि टीम अनन्या के घर से कुछ सामान लेकर भी गई है। वहीं उनको पूछताछ के लिए आज दोपहर 2 बजे बुलाया गया है। पहले से ही यह रिपोर्ट्स थी कि एनसीबी को आर्यन खान के साथ किसी नई एक्ट्रेस के साथ चैट मिली थी।

हालांकि यह एक्ट्रेस कौन थी इसके बारे में अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी थी। बताया जा रहा है कि आर्यन खान के साथ अनन्या पांडे की व्हाट्सएप्प चैट्स एनसीबी के हाथ लगी थी।

अधिकारियों का कहना है कि अनन्या पांडे को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक एनसीबी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनन्या पांडे को समन भेजा गया है, उन्हें केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया है इसका मतलब ये नहीं कि वो दोषी हैं।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान की ड्रग्स चैट में आया एक नई एक्ट्रेस का नाम, NCB के हाथ लगा बड़ा सबूत…

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पहुंची एनसीबी, आर्यन खान के कमरे की होगी तलाशी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)