एक नन्हें सितारे की कहानी, मुंबई की झुग्गियों से ऑस्कर के रेड कार्पेट तक
दुनिया में हर किसी के अंदर कोई न कोई टैलेंट छुपा होता है । चाहे वो आलीशान बंगले में रहता हो या झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला कोई छोटा सा बच्चा हो। बस जरुरत होती है अंदर छुपे उस टैलेंट को पहचानने की। जो अपने अंदर छुपे टैलेंट को पहचान गया समझ लो उसकी दुनिया बदलने में देर नहीं लगती है।
कुछ ऐसा ही मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक छोटा सा बच्चा जिसने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लोगों में हलचल मचा दी। अभिनय की दुनिया में कदम रखने वालों का सबसे बड़ा सपना ऑस्कर जीतने का होता है। लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं जिनके सपने पूरे होते हैं।
लेकिन जीतने के साथ ही ऑस्कर के रेड कारपेट तक पहुंचना भी बहुत बड़ी बात होती है। बता दें कि हाल ही में लॉस एंजेलिस में संपन्न हुए 89वें ऑस्कर समारोह में रेड कार्पेट पर उस समय लोगों की आंखों में अचानक चमक आ गई जब सभी लोगों ने एक नन्हें से बच्चे को देखा।
Also read : 12वीं फेल इस कार मैकेनिक ने बनाई पानी से चलने वाली कार
मालूम हो कि अपने अभिनय और हुनर से ये साबित कर दिया कि सफलता पाने के लिए जरुरी नहीं कि इंसान अच्छे कोचिंग और संस्थान में अभिनय सीखकर ही बुलंदियों पर पहुंच सकता है। और सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है।
बता दें कि सन्नी नाम के इस बच्चे ने फिल्म लॉयन के लिए ऑडिशन में सेलेक्ट होकर अपने दमदार अभिनय से ऑस्कर के रेड कार्पेट तक पुहंच गया। लॉयन फिल्म इस साल के ऑस्कर के लिए नामित हुई थी। इस फिल्म में अपने को-स्टार देव पटेल की बचपन की भूमिका निभाई थी।
(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)