अंडे उबालने का नया फॉर्मूला, देखें वायरल वीडियो

क्या आपको मालूम है अंडा कैसे उबाला जाता है? जरूर मालूम होगा। अभी तक अंडों को पानी में डालकर ही उबाला जाता रहा है लेकिन इन दिनों टिकटॉक पर अंडे उबालने का एक मजेदार तरीका वायरल हो रहा है।

अंडे उबालने के इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अंडों को पानी में डालकर नहीं बल्कि गीली मिट्टी में गोले बनाकर उबाला जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सीखे अंडा उबालना-

पहले गीली मिट्टी ली, उसे लोई की तरह गोल आकार दिया। फिर अंडे को बीच में रख उसे पूरी तरह मिट्टी से कवर कर दिया। फिर अंडों को चूल्हे के ऊपर लकड़ी के सहारे आंच पर रखा।

कुछ देर बाद अंडों से मिट्टी को हटाया, पानी में धोया और फिर प्लेट में अंडों के दो टुकड़े कर सर्व कर दिया।

दाल पीसने का वीडियो वायरल-


इससे पहले टिकटॉक पर दाल पीसने का अनोखा अंदाज वायरल हो रहा था। इस वीडियो में आप देखेंगे कि घर के बाहर बने चबूतरे को सिल और बड़े पत्थर के आकार के बट्टे से चने की दाल पीसी जा रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : कार के ऊपर चढ़ा 17 फुट लंबा अजगर, लोगों की अटकी जान

यह भी पढ़ें: VIDEO : लालू यादव की मिमिक्री कर इस लड़के ने बताया बाढ़ से बेहाल बिहार का हाल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)