सेना को 30 साल बाद मिलीं ये तोपें…
80 के दशक के आसपास कांग्रेस के शासनकाल में बोफोर्स तोपों के लिए रक्षा सौदा किया गया था। लेकिन दलाली और घूसखोरी की वजह से ये तोपें सेना के बेड़े में शामिल नहीं हो पाई। क्योंकि इस रक्षा सौदे में ऊपर से लेकर नीचे तक लोगों ने अपनी जेबें भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसके बाद इस बोफोर्स में जांच का दौर शुरू हो गया। जिसकी वजह से सेना को तोपें नहीं मिली।
लेकिन एक लंबे अरसे बाद बोफोर्स के काले बादल हट गए औऱ आज एम-777 तोपें भारत पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह दो एम-777 तोपें दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंच गई। कस्टम क्लीयरेंस के बाद इन तोपों को सीधे दिल्ली कैंट से राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज ले जाया जायेगा, जहां उसका परीक्षण किया जाएगा।
Also read : जेनेरिक दवा बगैर मेडिक्लेम नहीं?
हालांकि इन तोपों का पहले भी परीक्षण किया जा चुका है। एम-777 तोपें बनाने वाली कंपनी बीएई सिस्टम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि “यूएस द्वारा मिलेट्री सेल्स के जरिए भारत को दिए जाने वाली 145 एम-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर के करार को पूरा करने के लिए हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पहली दो तोपें समय से पहले इस हफ्ते भारत पहुंच रही हैं।”
बीईए ने अपने बयान में आगे कहा कि हम अमेरिकी सरकार को इस नई वेपन प्रणाली को भारतीय सेना की आर्टेलेरी के आधुनिकरण के साथ जोड़ने में लगातार मदद करते रहेंगे।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)