बॉडीगार्ड्स ने राष्ट्रपति को बनाया बंदी, नाइजर में सेना ने ऐसे किया तख्तापलट!

0

पश्चिम अफ्रीका में करीब 2.5 करोड़ की आबादी वाला देश नाइजर गुरुवार को अचानक सुर्खियों में आ गया. नाइजर में सेना के अधिकारियों ने तख्तापलट का दावा किया है, अंगरक्षकों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम को बंदी बना लिया है और देश में सैन्य शासन की घोषणा कर दी है. इस खबर ने सभी को चौंका दिया, अमेरिका से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक सभी ने अब नाइजर के राष्ट्रपति का समर्थन किया है.

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम के अंगरक्षकों ने ही उन्हें और उनके परिवार को राष्ट्रपति भवन में बंदी बना लिया था. यहां इमारत में प्रवेश और निकास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं, आसपास जमा हो रहे समर्थकों को दूर रखने की कोशिश की जा रही है.

कमांडर एमदोउ एब्रामैन ने लगभग एक दर्जन वर्दीधारी अधिकारियों के साथ लाइव टीवी पर आकर तख्तापलट की घोषणा की और देश में सैन्य शासन की घोषणा की. उन्होंने दावा किया कि हमने मौजूदा सरकार को हटा दिया है और अब पूरा शासन हमारे अधीन है. देश में सरकार ने हालात बहुत खराब कर दिए थे, जिसके चलते चीजों को अपने हाथ में लेना जरूरी हो गया था.

नाइजर आतंक के खिलाफ लड़ रहा है…

साल 2020 से अब तक अफ्रीकी क्षेत्र में करीब 7 बार तख्तापलट हो चुका है और इस लिस्ट में नाइजर भी शामिल हो गया है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम ने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान नाइजर में अल कायदा और उसके सहयोगी संगठनों पर कार्रवाई की थी। तभी से वह निशाने पर थे.

अमेरिका का अहम साझेदार…

नाइजर पश्चिमी अफ़्रीका का एक ऐसा देश है, जिसे पश्चिमी देशों का समर्थक माना जाता है. नाइजर यहां आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मदद कर रहा है। तभी तख्तापलट की खबर से अमेरिका में हड़कंप मच गया और विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति के समर्थन में ट्वीट कर दिया.

आपको बता दें कि नाइजर में अमेरिका के दो ड्रोन बेस हैं और वहां करीब 1000 सैन्य अधिकारी हैं, अमेरिका नाइजर की सेना को ट्रेनिंग भी देता है. कुछ समय पहले यानी 2021 में नाइजर में तख्तापलट की कोशिश की गई थी, जब सेना के कुछ अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया था लेकिन वो नाकाम रही.

Also Read: इतिहास में पहली बार NASA में बत्ती गुल, सभी अंतरिक्ष स्टेशनों से टुटा कनेक्शन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More