बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शनिवार को अपने हिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन की रिलीज के तारीख की घोषणा की। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे भाग को 11 नवंबर, 2020 को प्रसारित किया जाएगा।
ट्वीट कर बॉबी ने रिलीज का किया ऐलान
बॉबी ने ट्वीट करते हुए कहा, “हैशटैगआश्रम के द्वारा खुल रहे हैं फिर एक बार। आश्रमचैप्टर2, 11-11-2020 को एमएक्सप्लेयर पर।”
#Aashram ke dwaar khul rahe hein phir ek baar. #AashramChapter2, 11-11-2020 ko @mxplayer par.#Japnaam🙏#MXOriginalSeries@prakashjha27 @AaditiPohankar @IamRoySanyal @DarshanKumaar @anupria_goenka @AdhyayanSsuman @iamtridha @vikkochhar @tusharpandeyx @iamsacchinshrof pic.twitter.com/zeoeWRANmH
— Bobby Deol (@thedeol) October 17, 2020
बॉबी के सह-कलाकार चंदन रॉय सन्याल ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है। चंदन सीरीज में भोपा नामक एक शातिर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “सब खुश? 11/11/20 के लिए रोमांचित हैं? एक बात मैं बता सकता हूं – आश्रम के पहले सीजन से भोपा इसमें और भी ज्यादा शैतान और क्रूर होगा – द डार्क साइड।”
अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है यह सीरीज
यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन CM योगी ने बलरामपुर को दी सवा 5 सौ करोड़ की सौगात
यह भी पढ़ें: बैंकों की उदासीनता से ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना में आ रहीं अड़चनें
यह भी पढ़ें: प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी