कोचिंग में प्रतियोगी छात्रों का ब्लूड गेम, गे डेटिंग एप से फंसाते थे शिकार
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो शिक्षा के साथ देश भर की जानकारियों से भरा हुआ है। मगर अब यही सोशल मीडिया प्लेटफार्म छात्रों को गलत दिशा में ढकेलता जा रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव कोचिंग सेंटर में देखने को मिला। यहां कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र गे डेटिंग एप का प्रयोग कर शिकार फंसा रहे थे। छात्रों का गैंग कोचिंग में बैठकर ही ब्लूड व इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म का प्रयोग समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर लोगों को लूट रहे थे। छात्रों का गिरोह पहले शिकार फंसाता था और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। शिकार को सुनसान जगह बुलाकर लूटपाट करता था।
छात्रों के ब्लूड गैंग का पर्दाफाश
बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने कल्याणपुर और काकादेव थाना क्षेत्रों में सक्रिय छात्रों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। छात्रों का गिरोह गे रिलेशन बनाने के नाम पर शिकार फंसाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने सरगना सहित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरोह के चार छात्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
ऐसे काम करता था छात्रों का ब्लूड गैंग
ब्लूड गैंग चलाने वाले सभी आरोपी प्रतियोगी छात्र हैं। ये सभी छात्र प्रतियोगी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के नाम पर दाखिल होते थे और इंटरनेट मीडिया का प्रयोग कर ब्लूड और गे डेटिंग एप से शिकार फंसाते थे। पहले ये गैंग समलैंगिक संबंध बनाने के लिए व्यक्ति को आकर्शित करता था और फिर उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इसके बाद सुनसान जगह पर बुलाकर उनके साथ लूटपाट करता था। कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिसमें आरोपी छात्रों ने पीड़ितों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल भी किया। छात्रों का गैंग पीड़ितों से यूपीआइ से भी पैसा ट्रांसफर कराता था। पुलिस ने आरोपितों के ठिकाने से पुलिस वर्दियां भी बरामद की हैं।
सुनसान बिल्डिंग में पीड़ित को किया था न्यूड
सोमवार की रात कल्याणपुर थाना पहुंचे एक पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पेज पर जमीन खरीदने का झांसा देकर उसे कल्याणपुर स्थित एक सुनसान स्थान में बुलाया गया। फ्लैट दिखाने के नाम पर आरोपित उसे एक सुनसान बिल्डिंग में ले गया। वहां पहले से उसके तीन चार साथी मौजूद थे, जिन्होंने उसे पकड़ लिया। उससे मोबाइल व पैसे लूट लिए। इसके बाद निर्वस्त्र करके उसका वीडियो बनाया। धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो वह उसका यह वीडियो प्रचलित कर देंगे, जिसमें दावा किया जाएगा कि वह समलैंगिक संबंध बनाता हैं और उसी दौरान का यह वीडियो है।
आरोपी छात्रों की उम्र 19 से 22 वर्ष
पीड़ित द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद कानपुर पुलिस ने काकादेव और कल्याणपुर क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने छात्रों के गिरोह को दबोच लिया। एडीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि कानपुर देहात के राजपुर निवासी प्रवीण कुमार और बृजेंद्र सिंह, जालौन के कालपी निवासी दिलीप सिंह और विपिन, महोबा के अमन राजपूत और मैनपुरी के भोगांव निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। इनमें से दिलीप सिंह रेलवे में कोच अटेंडेंट है, जबकि बाकी सभी काकादेव कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
4 महीने से चल रहा था ब्लूड गेम
कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी छात्रों का गे डेटिंग एप पर ब्लूड गेम पिछले 4 महीने से चल रहा था। इस गिरोह का सरगना दिलीप सिंह है, जिसने 4 महीने पहले गे डेटिंग एप पर दीपक नाम से आईडी रजिस्टर कराई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी दिलीप ने बताया कि उसका गिरोह इंटरनेट मीडिया के अन्य साधनों के माध्यमों से लोगों को किसी न किसी बहाने सुनसान स्थान पर बुलाता था और लूटपाट करता था। दिलीप ने यह भी स्वीकर किया कि उसका गिरोह पीड़ित के साथ समलैंगिक संबंध बनाता था और फिर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
Also Read : नूंह हिंसा : डिप्टी सीएम का प्रशासन पर आरोप, ‘स्थिति का आंकलन करने में असफल रहा प्रशासन’