काली पट्टी बांधकर भारतीय खिलाड़ियों ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि…
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर उतरी. क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम ने MCG में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी क्यों पहनी? अगर नहीं, तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं…
भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी ?
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने यह काली पट्टी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी है. उनका निधन गुरुवार को 92 साल की उम्र में हुआ था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी और उन्हें गुरुवार शाम दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को खो दिया है और उनके सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम ने आज मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरने का निर्णय लिया है.
डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें:
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने 1952 और 1954 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद, 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से आर्थिक ट्रिपोस (Economic Tripos) पूरा किया और 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी. फिल. की उपाधि हासिल की. इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भी शिक्षण कार्य किया.
डॉ. मनमोहन सिंह ने 1971 में भारत सरकार में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य करना शुरू किया और 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बने. साल 1987 से 1990 तक उन्हें जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया था. वह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए. इसके अलावा, वह लगभग 33 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे, जहां उन्होंने 1991 में पहली बार संसद सदस्य के रूप में प्रवेश किया था.
Also Read: नहीं रहे भारत के मनमोहन, जानें उनकी 5 उपलब्धियां….
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब तक का हाल:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे. इसमें सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाए. दूसरे दिन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 103 ओवर में 400 रन बना लिए हैं, जिसमें स्मिथ 106 और पैट कमिंस 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.