“संदेशखाली हिंसा के पीछे BJP का हाथ”, कथित स्टिंग Video वायरल होने के बाद ममता बनर्जी का बड़ा हमला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भाजपा पर राज्य को बदनाम करने के लिए संदेशखाली की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाया, जहां तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि यह उसके उस रुख की पुष्टि करता है कि संदेशखालि प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ था.
“बांग्ला विरोधियों का चेहरा सामने आया”
ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं लंबे समय से कह रही हूं कि भाजपा संदेशखाली घटना को अंजाम देकर बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. स्टिंग ऑपरेशन से बांग्ला-विरोधियों का असली चेहरा सामने आया, क्योंकि उन्होंने मेरी माताओं और बहनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी. 13 मई को, राणाघाट के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि बांग्ला-विरोधियों को बंगाल से बाहर कर दिया जाए.’’
तृणमूल कांग्रेस ने कथित वीडियो जारी किया
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने कथित वीडियो जारी किया, जिसमें संदेशखाली में भाजपा के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है.
काशी के सांसद पीएम मोदी तक नहीं पहुंचती फरियाद, हांफने लगते हैं फरियादी
स्थानीय भाजपा नेता को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि नंदीग्राम से विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने खुद संदेशखाली के एक घर में हथियार रखवाये थे, जिसे बाद में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जब्ती के रूप में दिखाया गया था. वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कथित स्टिंग वीडियो का पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.