लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाने के बाद यह साफ हो गया कि फूलपुर, गोरखपुर और अररिया में बीजेपी की करारी हार हुई है। गोरखपुर से सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद और फूलपुर से नगेंद्र प्रताप सिंह और अररिया से राजद के सरफराज आलम ने जीत दर्ज कर भाजपा को शिकस्त दी है।
गोरखपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की जीत
गोरखपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने जीत दर्ज की है। गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 21881 वोटों से जीते और बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को हराया।
गोरखपुर के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 456513 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को 434632 वोट मिले। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को आधिकारिक रूप से विजयी घोषित किया।
फूलपुर में सपा की जीत
फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल 59,613 वोटों से जीते हैं।फूलपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल को मिले 342796 वोट, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 283183 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को मिले 48087 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा 19334 वोट मिले।
अररिया में सपा की जीत
बिहार के अररिया लोकसभा सीट की गिनती खत्म होने के बाद यह बात सामने आई कि राजद के सरफराज आलम ने भाजपा के प्रदीप सिंह को 61,788 मतों के भारी अंतर से हराया।
also read : भाजपा को लग सकता है झटका, सपा उम्मीदवार आगे
बता दें कि बिहार की अररसिया सीट पर राजद सांसद तसलीमुद्दीन की मौत के बाद खाली हुई सीट पर उनके बेटे सरफ़राज़ अहमद राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे। सरफ़राज़ अहमद इस सीट पर जीत गए हैं।
विधानसभा की दोनों सीटों भभुआ और जहानाबाद के नतीजे आ चुके हैं। जहानाबाद उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सुदय यादव करीब 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, तो बीजेपी ने भभुआ सीट पर जीत हासिल की है। यहां से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडे ने जीत दर्ज की है।
अररिया में किस प्रत्याशी को कितने वोटमिले…
भाजपा के प्रदीप सिंह -447546 वोट
राजद के सरफराज आलम – 509334 वोट
राष्ट्रीय सम्भावना पार्टी के उपेंद्र सहनी – 18772 वोट
जाप के प्रिंस विक्टर – 20922 वोट
बिनीत प्रकाश – 4682 वोट
महेश्वर ऋषि -5984 वोट
समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक के सुदामा सिंह – 11347 वोट
नोटा – 17607 वोट।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)