10वीं के एग्जाम में शिक्षा विभाग चला रहा गुपचुप तरीके से बीजेपी का एजेंडा :राजस्थान बोर्ड
हर परीक्षा छात्रों का ज्ञान जांचने के लिए ली जाती है लेकिन जब प्रश्नपत्र में ही गलतियों की भरमार हो तो क्या कहेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कई गलतियां मिलने की बात सामने आई हैं। छात्रों को जो प्रश्नपत्र मिला, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनकाल से जुड़ा अंग्रेजी में एक पैसेज था। अंग्रेजी के पैसेज में कई स्पेलिंग एरर थे। स्पीकर, क्राउड पुलर जैसे अंग्रेजी के साधारण शब्दों की स्पेलिंग भी गलत लिखी थी। पूरे पैसेज में कई गलतियां थीं।
Also Read: माल्या व ललित मोदी प्रत्यर्पण मामले में सरकार को मिली लताड़
पीएम मोदी के बारे में लिखी कई गलत बाते
पीएम मोदी के बारे में लिखा गया था कि बचपन में वो चाय बेचने में पिता की मदद किया करते थे। जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो शपथ का ऐसा आयोजन पहली बार हुआ था। इस आयोजन में सार्क देशों के सभी नेता शामिल हुए थे। पीएम मोदी के बारे में लिखा गया है कि 8 साल की उम्र में वो आरएसएस के प्रचारक बन गए, 17 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया। पीएम मोदी की खासियतों का जिक्र करते हुए लिखा गया है वो वेजिटेरियन, वर्कअल्कोहलिक, इंट्रोवर्ट हैं, जो गुजराती में कविताएं भी लिखते हैं।
Also Read: माघ मेले में किन्नर जमाएंगे अपना डेरा, खुद को बताया पैदाइशी सन्यासी
एग्जाम जिला शिक्षण संस्थाएं आयोजित करवाती हैं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस लापरवाही का खामियाजा दसवीं क्लास के हजारों छात्रों को भुगतना पड़ा है। प्रश्नपत्र की गलती के कारण कई छात्र सवालों के जवाब नहीं लिख सके। छात्रों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर टीचरों ने प्रश्नपत्र पढ़ा तो उन्हें उसमें कई खामियां मिलीं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी एल चौधरी ने इस बारे में पूछने पर कहा कि ‘हम अर्धवार्षिक परीक्षाओं को आयोजित नहीं करवाते हैं। इसे जिला शिक्षण संस्थाएं आयोजित करवाती हैं।
Also Read: बीजेपी के गढ़ से पीएम मोदी को टक्कर देगी…..ये लड़की
शिक्षा विभाग गुपचुप तरीके से चला रहा बीजेपी का एजेंडा
जयपुर जिले के शिक्षा अधिकारी रतन सिंह यादव ने इस पर कहा कि ‘प्रश्नपत्र में 32 गलतियां होने की सूचना मिली है। वो एक एक्सपर्ट कमेटी से इस मामले की जांच कराएंगे। सामान्यत: छपाई में कभी-कभार गलतियां होती हैं लेकिन इस मामले में यह बड़ी चूक है। परीक्षार्थियों को इस लापरवाही का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा। प्रश्नपत्र में सवाल अगर गलत होता है तो छात्रों को बोनस अंक मिलते है। परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर अब इस पर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रश्नपत्र में छात्रों से पूछे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े सवालों पर आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग गुपचुप तरीके से बीजेपी का एजेंडा चला रहा है।