दिल्ली में जल संकट पर सियासी संग्राम जारी, बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार जारी है. दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने रविवार को दिल्ली में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया. दिल्ली के सदर बाजार में प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.
जनता को पानी नहीं मिल रहा
भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो कहां हैं. दिल्ली की जनता पानी की समस्या से परेशान है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. इस दौरान वह सदर बाजार के विधायक इमरान हुसैन पर भी हमलावर नजर आए.
जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी
जयप्रकाश जेपी ने कहा कि सदर बाजार में दिल्ली की जनता के पैसे से बोरिंग की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. बोरिंग की इस पाइप लाइन में भी बड़ा घोटाला किया गया है. दिल्ली की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी.
भीषण गर्मी के चलते यूपी में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, इस तारिख को खुलेंगें स्कूल
संगम विहार के पास महरौली-बदरपुर रोड पर भी भाजपा नेताओं ने पानी की किल्लत को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद रामवीर बिधूड़ी भी मौजूद रहे. लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जल संकट के लिए भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया.
विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी BJP
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पानी की समस्या को लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली की जनता अगर पानी के लिए तरस रही है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है. इनके विधायक और मंत्री पानी की चोरी करते हैं, पानी की बर्बादी रोक नहीं पाए. लीकेज और चोरी रोक ली जाती तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता.