कन्हैया : बीजेपी वाशिंग मशीन है, आरोपों को धो देती है
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि यह पार्टी अपने नेताओं के ‘अपराधिक आरोपों’ को धो देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपा और आरएसएस नेता ‘हिंसा’ और ‘घृणा’ फैलाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने युवाओं से इनके जाल में नहीं फंसने की अपील की।
बीजेपी के कई एमपी हैं जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं…
दिल्ली में ‘युवा हुंकार रैली’ को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, “लोकसभा में बीजेपी के कई एमपी हैं जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं। बीजेपी कोई दल नहीं है बल्कि वह वाशिंग मशीन है जो अपने नेताओं के खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों को साफ करने का काम करती है।”उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “ चाहे कितने ही कठिनाइयों से आप गुजर रहे हों या कितने ही क्रोधित आप हों, इनके जाल में मत फंसें।
also read : पुलिस का दावा, लालू की सेवा के लिए खुद को गिरफ्तार करा जेल पहुंचे दो सहायक
”यह रैली दोपहर करीब एक बजे प्रारंभ हुई। कन्हैया कुमार, शेहला राशिद और उमर खालिद समेत मंच पर जेएनयू के पूर्व और वर्तमान छात्र नेता मौजूद थे। इसमें असम के किसान नेता अखिल गोगोई, प्रशांत भूषण आदि भी मौजूद थे।दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने युवा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम लव जिहाद वाले नहीं हैं। मेवाणी ने कहा, जिस तरह गुजरात में हार्दिक, अल्पेश और मैंने मोदी जी का 150 सीटों का घमंड तोड़ दिया, इसलिए हमें टारगेट किया जा रहा है। हम किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम देश के संविधान को मानते हैं। हम फूले और अंबेडकर को मानने वाले हैं।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)