झारखंड में RSS का संविधान लागू करना चाहती है बीजेपी, भाजपा पर तेजस्वी यादव का करारा हमला
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को झारखंड के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड के हक का पैसा रोक रखा है और राज्य के विकास में कोई योगदान नहीं दिया. तेजस्वी ने यह भी कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद भाजपा ने सबसे अधिक समय तक शासन किया, लेकिन राज्य के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.
BJP पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने झारखंड के आगामी चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य में दो धाराओं के बीच संघर्ष है. एक तरफ वे लोग हैं जो संविधान को मानते हैं और गरीबों-शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं, जबकि दूसरी ओर वे लोग हैं जो भारत के संविधान के स्थान पर आरएसएस का संविधान लागू करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित राज्य सरकार को भाजपा ने बार-बार अस्थिर करने की साजिशें कीं. ईडी, सीबीआई और आईटी विभागों का इस्तेमाल करके उन्हें डराने की कोशिश की गई, लेकिन हेमंत सोरेन ने कभी भी झुकने का नाम नहीं लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे बिहार में लालू यादव और उन्होंने भाजपा के खिलाफ संघर्ष किया, वैसे ही झारखंड में भी भाजपा को हराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ईरानी विदेश मंत्री ने दुनिया को चेताया, बोले- अगर युद्ध फैला तो इसके परिणाम सिर्फ पश्चिम एशिया तक सीमित नहीं रहेंगे
तेजस्वी ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलते हैं. दिसंबर से यह राशि बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी. उन्होंने झामुमो के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर के लिए समर्थन मांगा और कहा कि वह केवल हेमंत सोरेन के नहीं, बल्कि लालू यादव के उम्मीदवार हैं.