संविधान को नष्ट करना चाहती है भाजपा : मायावती
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनते ही विपक्ष हमलावर हो गया है। हालांकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती इसके पीछे कांग्रेस को ही दोषी ठहराते हुए वोटों का बंटवारे का जिम्मेदार बता रही हैं। मायावती ने कांग्रेस पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि अपनी हर रैली में कांग्रेस ने जेडीएस को बीजेपी की टीम बी बताया जिससे वोटों का बंटवारा हुआ और बीजेपी को अधिक वोट मिले।
भाजपा संविधान को नष्ट करना चाहती है
मायावती ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक साजिश के तहत बीजेपी संविधान को नष्ट करना चाहती है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने कहा, ‘बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान को नष्ट करने की साजिश हो रही है। जब से बीजेपी सत्ता में आई है वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।’ बीएस येदियुरप्पा के सीएम बनने को मायावती ने लोकतंत्र पर हमला बताया।
Also Read : तेज प्रताप यादव की सालियों ने मांगा इतना नेग की दंग रह गए लोग
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कर्नाटक विवाद
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया था जिसमें बीएसपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। वहीं कर्नाटक की सियासी राजनीति में विवाद फिलहाल थमा नहीं है। येदियुरप्पा को सीएम बनाए जाने के खिलाफ लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है।
विधायकों की लिस्ट पेश करने के लिए शुक्रवार तक का समय
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर येदियुरप्पा सरकार को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक विधायकों के समर्थन वाली सूची पेश करने को कहा है। वहीं कांग्रेस और जेडीएस के नेता मिलकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही है।