BJP-शिवसेना के बीच खींचतान, किसान की मांग – ‘मुझे बना दो महाराष्ट्र का CM’
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी खींचतान के चलते राज्य में सरकार का गठन टलता जा रहा है।
बीजपी-शिवेसना के बीच इस रस्साकशी से परेशान एक किसान ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में किसान ने कहा है कि जब तक सीएम पद का मामला नहीं सुलझ जाता तब तक उसे ही मुख्यमंत्री बना दिया जाए।
किसान ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में लिखा है, यह किसानों के लिए मुश्किल वक्त है बिना मौसम बरसात ने फसलों का बर्बाद कर दिया है।
राज्य में एक सरकार की सख्त जरुरत है।
बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी-
गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी रस्साकशी की वजह से राज्य में नई सरकार के गठन में लगातार देरी हो रही है।
दरअसल शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गई है।
शिवसेना का कहना है कि 50-50 फॉर्मूले आधार पर ही गठबंधन तय हुआ था।
बीजेपी का कहना है कि गठवंधन के वक्त 50-50 पर कोई बात नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें: फडणवीस होंगे CM, शिवसेना और BJP से होंगे दो डिप्टी सीएम : सूत्र
यह भी पढ़ें: BJP का प्लान B : न NCP न शिवसेना, फिर भी बनाएंगे सरकार!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)