विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के साफ संकेत

महाराष्ट्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है। यहां पर एनडीए ने बहुमत का जादूई आंकड़ा छू लिया है।

सूबे में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 145 सीटें जरूरी हैं और एनडीए ने अब तक 148 सीटों पर एनडीए ने अपनी बढ़त बना ली है और यूपीए 98 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं बात की जाए अन्य की तो 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

चौथे पायदान पर कांग्रेस-

वहीं चुनाव आयोग के आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीजेपी अब तक 99 सीटों पर, शिवसेना 60 सीटों, एनसीपी 48 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस चौथे पायदान पर है और अब तक 40 सीटों पर आगे चल रही है।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रहे पूर्व आईपीएस ऑफिसर प्रदीप शर्मा नालासोपारा सीट से पीछे चल रहे हैं।

शिवसेना के टिकट के साथ मैदान में उतरे प्रदीप से पार्टी को बड़ी आशा थी और उनको पार्टी का स्टार फेस माना जा रहा था।

परली सीट से पंकजा मुंडे 7000 वोटों से पीछे चल रही हैं।

चुनाव के रुझान-

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से आगे
आदित्य ठाकरे वर्ली से आगे
अशोक चव्हाण भोकर से आगे
पृथ्वीराज चव्हाण कराड साउथ से आगे
नाना पटोले साकोली से पीछे
अजीत पवार बारामती से आगे
पंकजा मुंडे परली से पीछे
चंद्रकांत पाटिल कोठरुड से आगे
अमित विलासराव देशमुख लातूर शहर से आगे
धीरज विलासराव देशमुख लातूर ग्रामीण से आगे
प्रणीति शिंदे सोलापुर शहर मध्य से पीछे
रोहित पवार कारजात जामखेड़ आगे
राधाकृष्ण विखे पाटिल शिरडी से आगे
शिवेंद्र राजे भोसले सतारा से आगे