‘बर्निग यूपी’ अब ‘ट्रांसफार्मिग यूपी’ की ओर अग्रसर : बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि बेरोजगारी, अव्यवस्था, जातिवाद, अल्पविकास जैसी समस्याओं से जल रहा उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार में एक नई पहचान पाने को तैयार हो रहा है। पार्टी ने कहा कि ‘बर्निग उप्र’ अब ‘ट्रांसफार्मिग उप्र’ की ओर अग्रसर है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश का तमगा हासिल करेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री की नीति आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगी। समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार की अक्षमता ने उत्तर प्रदेश को विकास के पैमाने पर लगातार नीचे की ओर ढकेला है।”
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिंचाई योजनाओं में सबसे ज्यादा धन सपा के शासनकाल में प्रदेश को दिया, लेकिन सिंचाई की हालत लगातार गिरती ही गई। दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री कृषि योजना लागू हुई, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस पर जरा भी कार्य नहीं हुआ।
Also read : इस मामले में योगी पर नहीं चलेगा केस
पिछली सरकार से विरासत में मिले ‘बर्निग उप्र’ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘ट्रांसफार्मिग उप्र’ की ओर ले जाने को कमर कस चुके हैं। पूरे प्रदेश में, समाज के हर तबके में स्पष्ट बदलाव दिखाई देने लगा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।