BJP संकल्प पत्र : PM मोदी ने कहा – ‘हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे’

0

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। BJP ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ टाइटल दिया है।

पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2022 जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं।’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में विविधताएं हैं। भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है। इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है।

बनेगा अलग ‘जल शक्ति मंत्रालय’-

पीएम मोदी ने कहा, ‘राजनाथ जी के नेतृत्व में हमारे अध्यक्ष जी ने जो कमेटी बनाई थी। उसने पिछले 2-3 महीने लगातार मेहनत की और एक प्रकार से जन के मन की बात और उनकी आशा, अपेक्षा और आकांक्षाओं को एक डॉक्यूमेंट के रूप में ढाला है। इसके लिए मैं इस पूरी टीम को बधाई देता हूं।’

उन्होंने कहा कि हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इसलिए हम एक अलग ‘जल शक्ति मंत्रालय’ बनाएंगे।

‘स्वच्छता एक जन आंदोलन’-

उन्होंने कहा, ‘देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है। आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है।’ आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में एयर कंडीशन मैं बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते। गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तिकरण को हमने बल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है।’

यह भी पढ़ें: Photos: कांग्रेस के चुनावी पोस्टर्स आये सामने, दिया ‘अब होगा न्याय’ का नारा

यह भी पढ़ें: BJP का संकल्प पत्र जारी, आर्मी को फ्री हैंड देने की बात

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More