BJP का संकल्प पत्र जारी, आर्मी को फ्री हैंड देने की बात

0

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। BJP ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ टाइटल दिया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत संसदीय बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी रहे।

‘2019 का चुनाव अपेक्षाओं का चुनाव’-

संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘2014 का चुनाव आशाओं का चुनाव था, मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के बाद 2019 का चुनाव अपेक्षाओं का चुनाव होने वाला है।’

इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए हमारे अध्यक्ष जी ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति बनाई और मेरे साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को Multi Dimensional बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था।’

ये है ‘भारतीय जनता पार्टी’ के संकल्प-

https://twitter.com/BJP4India/status/1115151021146234880

 

यह भी पढ़ें: Photos: कांग्रेस के चुनावी पोस्टर्स आये सामने, दिया ‘अब होगा न्याय’ का नारा

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी के पोते ने बांधे PM मोदी की तारीफों के पुल, कही ये बड़ी बात!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More