‘कुर्सी’ खाली करे केजरीवाल, कांग्रेस और BJP की मांग
चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य करार दिए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में केवल 3 सीट जीतने वाली बीजेपी (bjp) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा ( resign) दे देना चाहिए।
also read : भगवा रंग से टॉयलेट बनाकर बीजेपी ने किया हिंदू धर्म का अपमान: अखिलेश
वहीं इस पूरे में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि अब पार्टी के सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दिया है। इस मामले में पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के नेता नागेंद्र शर्मा का कहना है कि इस मामले में चुनाव आयोग ने उनका पक्ष नहीं सुना।
संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था
बता दें कि लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। यह दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए बड़ा झटका है। 70 में से 67 सीटें जीतकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल के लिए यह बड़ा झटका है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने मार्च 2015 में 21 आप विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था।
ndtv
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)