कट्टर चोर मचाये शोर का पोस्टर बीजेपी ने किया जारी
दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ( KEJRIWAL ) को ED ने शराब घोटाले ( LIQOUR SCAM ) में मामले में गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों को राहत मिली है. साथ भी भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर जारी करते हुए भाजपा ने सोशल मीडिया प्लाटफोर्म ” X ” पर ट्वीट किया और कहा कि ” कट्टर चोर मचाये शोर”.
पोस्टर में दिख रहे यह नेता
गौरतलब है कि भाजपा ( BJP ) की तरफ से जारी पोस्टर में मनीष के हाथ में एक शराब की बोतल दिख रही है. वहीं उनके साथ सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल दिख रहे हैं. BJP ने पोस्टर में लिखा है कि- आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स, चोर मचाये शोर.
BJP नेताओं का बयान-
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि आप संयोजक के साथ वही हुआ है जो अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों में होता है. मनोज ने कहा कि भर्ष्टाचारी कितनी भी चालाकियां कर लें आखिर वह एक दिन शिकंजे में आता जरूर है.
जानें क्या है पूरा मामला-
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को राज्य में नई शराब नीति लागू की थी. इस नीति के तहत दिल्ली में 32 जोन बनाये गए थे और प्रत्येक जोन में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें खुलनी थी. इस नीति को लागू करने के बाद दिल्ली में सभी दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया जोकि इससे पहले 60 फीसद सरकारी और 40 फीसद प्राइवेट दुकानें हुआ करती थी. इस नीति को लागू करने पर सरकार ने कहा कि इससे कई करोड़ रुपये का फायदा होगा.लेकन अब यही नीति सरकार के लिए गले की हड्डी बन गयी है.
केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई
इस मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति लागू होने के बाद से इस मामले में कई नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय, सिंह, कारोबारी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने BRS नेता और KCR की बेटी के. कविता को हिरासत में ले रखा है और कल इसी मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.