भाजपा ने जारी किया झारखण्ड के लिए ‘संकल्प पत्र’…
JHARKHAND में बीजेपी ने जारी घोषणा पत्र में किया रोटी,भूमि और सुरक्षा का वादा बीजेपी ने अपने झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र को केंद्रीय मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया है. शाह ने कहा की पार्टी जो कहती है वह करती है. इस पत्र में पार्टी ने रोटी,भूमि और सुरक्षा का वादा किया है.
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये….
बता दें की पार्टी ने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. बीजेपी ने झारखण्ड में महिलाओं के लिए” गोगी दीदी योजना ” शुरू करने की बात कही है. पार्टी ने कहा है कि, राज्य में सरकार बनने पर हर महीने की 11 तारीख को महिलाओं के खाते में 2100 रुपये पहुंच जाएगा. इसके साथ ही दीपावली और रक्षाबंधन पर महिलाओं को एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जायेगा.
बेरोजगार युवाओं को 2 हजार…
वहीँ, दूसरी तरह पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपये को प्रति महीना के साथ हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया है. इतना ही नहीं अमित शाह ने अपने भाषण में कहा की पेपर माफियों को जेल में डालेंगे और भू माफियाओं को जेल में डालेंगे.साथ ही उन्होंने मुफ्त शिक्षा का वादा किया है. इतना ही नहीं पार्टी ने बिरसा मुंडा का स्मारक और UCC लागू करने की बात कही है.
सोरेन ने दी घुसपैठियों की पनाह…
अमित शाह ने आरोप लगाया है कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को पनाह दी है. भाजपा कि सरकार बनने पर घुसपैठियों को हटाने का काम किया जाएगा.ऐसा इसलिए कि उनको अपना वोट बैंक दिखता है. घुसपैठियों के चलते आदिवासी की संख्या कम हो रही है और सरकार अपना वोट बैंक के चलते यह लोग कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं.
अंकिता हत्याकांड का जिक्र…
अमित शाह ने अपने भाषण में अंकिता हत्याकांड का जिक्र किया और कहा कि, हेमंत सरकार में महिलाओं संग अपराध में 29 फीसद की वृद्धि हुई है.जबकि बलात्कार के मामले में 42 फीसद कि वृद्धि हुई है. सोरेन सरकार कानून व्यवस्था में विफल रही है जिसके चलते अंकिता हत्याकांड के मामले अभी तक न्याय नहीं मिला है.