हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया घोषणा पत्र…
यह घोषणा पत्र चुनावी नहीं- नायब सैनी
हरियाणा: राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा भाजपा ने अपना ” घोषणा पत्र ” जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र ‘ का नाम दिया है. भाजपा ने इसमें 20 वादों को शामिल किया है. इस पत्र को जारी करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहे. पत्र जारी होने के बाद नायब सैनी ने कहा कि यह घोषणा पत्र चुनावी नहीं है.
कल कांग्रेस ने जारी किया था अपना पत्र…
बता दें कि कांग्रेस ने भी कल अपना संकल्प पत्र जारी किया था. इस पत्र में कांग्रेस ने सात गारंटी का दावा किया है. इसमें महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं को साधने की कोशिश की गई है. मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसलिए हमने इसे ‘ सात वादे- पक्के इरादे ‘ नाम दिया है.
महिला सशक्तिकरण’ के नाम पर कांग्रेस ने 18 से 60 साल की हर महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया है. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पार्टी ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है.
पूरे न होने वाले वादे करती है विपक्ष…
घोषणा पत्र जारी होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है. आज से पांच साल पहले सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है जबकि दूसरी पार्टियां वो वादा करती है जो कभी पूरे नहीं हो सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने पिछले सरकार बनाने से पहले 187 वादे किए और सभी पूरे किए.
सीएम ने आगे कहा ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम आज जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा किया जाएगा. लोग अब कांग्रेस से तंग आ चुके हैं. हरियाणा के लोग भी अब कांग्रेस से तंग आ चुके हैं. हरियाणा के लोग भाजपा के साथ हैं. भाजपा खटा-खट और टका-टक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. कांग्रेस ने हमेशा हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है, लेकिन अब लोग कांग्रेस के असली चेहरे से वाकिफ हैं.’
ALSO READ: बीएचयू: आश्वासन देकर छात्रों को मनाया, देर रात तक चला धरना-प्रदर्शन
युवाओं के लिए किया बड़ा एलान…
बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. पार्टी ने एलान किया कि दो लाख युवाओं को ‘ बिना पर्ची-बिना खर्ची ‘ पक्की सरकारी नौकरी देगी. पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
ALSO READ : NAE की यंग एसोसिएट चुनी गईं IIT की डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी भावना
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति. ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक की ऋण की गारंटी. बीजेपी सरकार हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर युवाओं को आधुनिक तकनीकी आधारित स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेगी.