लखनऊ में कार्यकर्ताओं को शाह ‘मंत्र’
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद लखनऊ में हो रही कार्यसमिति की बैठक को आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को विनम्र रहने की नसीहत दी। साथ ही सीएम योगी की मंच से तारीफ भी की।
विजय के बाद विनम्र बनें बीजेपी कार्यकर्ता- शाह
लखनऊ में बीजेपी स्टेट काउंसिल मीटिंग को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों का टोला नहीं है बल्कि देशभक्तों का संगठन है। देश के 60 प्रतिशत भूभाग पर बीजेपी का कब्जा है और इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन रात काम किया है। पार्टी कार्यकर्ता विजय के बाद विनम्र बनें।
2013 में 2017 के चुनाव की बात करता था लोग हंसते थे- शाह
शाह ने कहा कि मोदी लहर की सुनामी में बीजेपी को यूपी में 73 सीटें मिली। हम सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं चलाते हैं। 2013 में जब 2017 के चुनाव की बात करता था तो हमारे कार्यकर्ता उपहास करते थे, लेकिन 2014 में सरकार आई तो यहां भी सरकार दिखने लगी।
बीजेपी 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी है- शाह
यूपी में बड़ी जीत से जिम्मेदारी और बढ़ी है- शाह
‘यूपी की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया’
‘यूपी से जातिवाद और परिवारवाद का राज खत्म’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपी से जातिवाद और परिवारवाद का राज खत्म हुआ है। आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी राज्य ने पूर्ण बहुमत की सरकार को चुना है, क्यूंकि ये गरीबों की सरकार है।
सपा सरकार ने केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया- शाह
शाह ने कहा कि केंद्र की सरकार को तीन साल हो गए और हमने जो भी वादे देश की जनता के लिए किया। उसे पूरा किया है। अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहकर संबोधित किया। अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया। उन्हें डर था कि प्रधानमंत्री का नाम होगा।
यूपी में योगी सरकार अच्छा काम कर रही है- शाह
यूपी के सीएम आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। हमने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो गुंडे प्रदेश से बाहर होंगे। वहीं हो रहा है। हमने पहली ही कैबिनेट बैठक में किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दिया।
संकल्प पत्र को गीता मानकर काम करें- शाह
पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए शाह ने कहा कि लोक जन कल्याण संकल्प पत्र को गीता मानकर काम करिए। कुछ भी अलग से नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार अच्छी चलेगा। ये मेरा नहीं पूरे देश का मानना है। पहले ये बीमारू राज्य माना जाता था, अब हम इससे बाहर आने लगे हैं। विकास की शुरुआत हो चुकी है।
यूपी में जीत से संतोष ना करें कार्यकर्ता- शाह
बीजेपी अध्यश्र ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि हर बूथ पर जाये और पिछड़े और हारे हुए बूथ को समय दे और यकीन मानिए हम उस बूथ को जीत जाएंगे। यूपी में जीत से संतोष करने का अधिकार नहीं है।