20 जवानों की शहादत से गम में देश, भाजपा ने रद्द किए सभी राजनीतिक कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चीन के हमले में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद 2 दिनों के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। बीते सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प के दौरान 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे।
2 दिनों के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द-
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। मैं शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। मैं शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
भाजपा ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों, वर्चूअल सभाओं आदि को अगले दो दिनो तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 18, 2020
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों, वर्चुअल सभाओं आदि को अगले दो दिनो तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
नड्डा ने कहा कि पार्टी हालांकि कोरोना काल में जनता को राहत पहुंचाने से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की चीन को चेतावनी : भारत माकूल जवाब देने में सक्षम
यह भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाने के लिए अखिलेश ने सरकार को दिया यह सुझाव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]