भाजपा के ‘मुस्लिम एवेंजर्स’ भेदेंगे ममता का किला !

0

साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा इस बार उन राज्यों को सबसे ऊपर रख रही है जहां उसे पिछले चुनावों में अच्छी सफलता नहीं मिली थी। उन्हीं राज्यों में पश्चिम बंगाल भी शामिल है। पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों का प्रतिशत ज्यादा है इसलिए इस बार भाजपा उन्हें अपने पाले में खींचने की जुगत में लग गई है। इसके लिए भाजपा ने कवायद भी शुरू कर दी है और ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देगी।

मुस्लिम आबादी 27.1 फीसदी है

जानकारों का कहना है कि, मुस्लिम घुसपैठियों के खिलाफ बीजेपी के पूर्व में उठाए गए कदम से पश्चिम बंगाल के कुछ जगहों पर फर्क पड़ा होगा, लेकिन पार्टी यहां रहने वाली मुस्लिम आबादी को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। 2011 की जनगणना की मानें तो पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी 27.1 फीसदी है। अब यहां से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को हराने के लिए बंगाल बीजेपी ने फैसला लिया है कि 2019 के चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देंगे।

Also Read : सियासी हुई CBI की लड़ाई, सड़कों पर उतरेंगे राहुल गांधी

5 दिसंबर को भाजपा निकालेगी रथयात्रा

5 दिसंबर को होने वाली रथ यात्रा के बाद बीजेपी अल्पसंख्यकों के लिए शहर में एक मेगा आयोजन करने की तैयारी कर रही है। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी बढ़ी है।

पंचायत चुनाव में लगभग 800 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा

बीजेपी ने 2018 के पंचायत चुनाव में लगभग 800 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। उन्होंने दावा किया कि अब बंगाल में लोग बीजेपी को तृणमूल के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। प्रदेश में जिन जगहों पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां भी बीजेपी मजबूत हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More