आज ‘मिशन उत्तर प्रदेश’ पर शाह
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मिशन यूपी पर हैं। इसके तहत शाह बुधवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में बूथ सम्मेलन करने के लिए कानपुर पहुंचेगे।
इसके बाद राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में आएंगे। इसके बाद अवध क्षेत्र की 16 लोकसभा सीटों के बूथ अध्यक्षों को चुनाव के लिए पार्टी में दिए गए कार्यक्रमों व अभियानों से लेकर वोटर्स को बूथ तक पहुंचाने का लक्ष्य देंगे।
Also Read : जब भोजपुरी सुपरस्टार रितेश ने एक्ट्रेस के लिए ने गाया ‘गोरी तेरी चुनरी बा’…
अवध क्षेत्र में लखनऊ, मोहनालालगंज, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बहराइच, श्रवास्ती, गोंडा, मिश्रिख, लखीमपुर, धौरहरा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, फैजाबाद और बारांबकी की लोकसभा की 16 सीटें शामिल है।
राजधानी में शाह के स्वागत में लगी होर्डग्स
राजधानी लखनऊ के लोहिया पथ गोमतीनगर में अमित शआह के स्वागत के लिए पोस्टर होर्डिग्स और झंडे लगाए गए है। साथ ही खास सजावट की गई है। शाह लखनऊ में अकेले 34 हजार बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। साथ ही रणनीतियां तैयार करेंगे। इस दौरान सीएम योगी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे और समेत कई मंत्री शामिल रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)