BJP का साथ छोड़ सांसद सावित्री बाई फूले ने थामा कांग्रेस के हाथ
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से भाजपा की सासंद रही सावित्री बाई फूले ने शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। लगातार भाजपा से बगावत करने वाली सांसद सावित्री बाई फुले के पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं, जिसके बाद कल दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनके अलावा सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने भी अखिलेश का साथ छोड़ लेकर राहुल के साथ चलने का फैसला करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए।
बागी बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने जाॅइन कि कांग्रेसः
उत्तर प्रदेश में अपने खोए जनाधार को वापस पाने की कोशिश में लगी कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन काफी अच्छा रहा। बहराइच से बागी बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले और फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। बता दें कि सचान फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे हैं।
सावित्री बाई फुले जी (सांसद, बहराइच) और राकेश सचान जी (पूर्व सांसद, फतेहपुर) का कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है। pic.twitter.com/NmpyQf79jh
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 2, 2019
Also Read: योगी कैबिनेट बैठक: ‘सुकन्या मंगल’ के तहत बच्चियों को मिलेगा 15 हजार
राहुल गांधी, सिंधिया और प्रियंका की मौजूदगी में ली सदस्यताः
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहें। बता दें कि बीते साल दिसंबर में फुले ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। फुले ने यह भी आरोप लगाया था कि दलित सांसद होने की वजह से उनकी कभी बात नहीं सुनी गई और हमेशा उपेक्षा की गई।
सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने भी छोड़ी पार्टीः
वहीं दूसरी ओर राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी में उनकी अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘जब तक समाजवादी पार्टी की कमान नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के हाथों में थी, तब तक हम जैसे जमीनी लोगों का सम्मान होता था लेकिन अब सबकुछ बदल गया है। एक साल पहले मुझे भरोसा दिलाया गया था कि फतेहपुर से मुझे लोकसभा का टिकट दिया जाएगा लेकिन गठबंधन में यह सीट बीएसपी को दे दी गई।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)