BJP सांसद को एक महीने कैद की सज़ा
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को एक महीने कैद की सजा सुनायी गई है। हालांकि उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई।
ALSO READ : परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी हटाना राज्य का अपमान: ममता बनर्जी
मामले में सुनवाई करते हुए सीजेएम संजय चौधरी की कोर्ट ने पाल को दोषी मानते हुए उन्हें एक महीने कैद की सजा सुनायी और 100 रुपए का अर्थदंड लगाया। हालांकि सजा के तत्काल बाद कोर्ट ने उन्हें 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत भी दे दी। सजा के बाद सांसद ने फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देने की बात कही है। बता दें मामला 2014 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है।
कैद और 100 रुपए अर्थदंड की सजा सुनायी
चुनाव प्रचार के दौरान बांसी के तत्कालीन एसडीएम ने कोतवाली में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करवाया था। पाल पर चुनावी रैली में निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों के इस्तेमाल का आरोप था। शुक्रवार को कोर्ट ने पाल को दोषी मानते हुए एक माह की कैद और 100 रुपए अर्थदंड की सजा सुनायी।
(साभार-न्यूज18)