दिल्ली से ‘आइटम’ लाए हैं दिग्विजय : BJP सांसद
कांग्रेस मंत्री पर निशाना साधते साधते भाजपा मंत्री खुद अपने बयान में फंस गये हैं। दरअसल बीजेपी के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विज सिंह की पत्नी पर अपमानजनक बयान (statement) देकर फंस गये है। सांसद ने कहा कि दिग्विजय ने एमपी में काम तो नहीं किया लेकिन एक आइटम जरुर लेकर आ गये। इस बयान के बाद हालात ये हो गए है कि अपने ही बयान पर सफाई देते फिर रहे है।
लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए
दरअसल भाजपा सांसद ने नर्मदा यात्रा में भाग लेने पर दिग्विजय सिंह पर उनकी पत्नी को लेकर बेहद अपमान जनक बात की है। एमपी के देवास से उंटवाल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए।
Also Read : CBI ने MLA कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, सुबह 5 बजे से पूछताछ जारी
‘हालांकि, बयान पर बढ़ता विवाद देख तुरंत सांसद मनोहर उंटवाल ने सफाई भी दे दी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत सम्मान करता हूं और महिलाओं की भी इज्जत करता हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने किसी तरह से उनकी पत्नी के बारे में नहीं कहा है।
30 सितंबर को नर्मदा पूजन के बाद यह परिक्रमा शुरू की थी
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिले के बरमान घाट पर अपनी लगभग 3,300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा यात्रा 9 अप्रैल को पूरी की। दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ इसी बरमान घाट से पिछले साल 30 सितंबर को नर्मदा पूजन के बाद यह परिक्रमा शुरू की थी। इस यात्रा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं नारायण सिंह अमलाबे सहित उनके कई समर्थक नर्मदा नदी के दोनों किनारे करीब 3,300 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद 9 अप्रैल को बरमान घाट पर पहुंचे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)