भोपाल के भाजपा सांसद को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के कारण उनका चालान काट दिया गया। एमपी भोपाल के सांसद का नाम आलोक संजर है। वे एकात्म यात्रा के स्वागत के दौरान उन्होंने मोटरसाइकल चलायी थी और उस दौरान हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिसे देखते ही ट्रफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उनका चलान काट दिया।
सरकार एकात्म यात्रा का आयोजन कर रही है
इतना ही नहीं पुलिस थाने जाकर जुर्माना भी चुकाया। राजधानी पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने सांसद की बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने की तस्वीर व्हाट्सऐप पर भेजी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान काट दिया था। चालान मिलने के बाद भाजपा सांसद ने पुलिस थाने जाकर 250 रुपए का जुर्माना चुकाया। साथ ही इस गलती के लिए उन्होंने ट्विटर पर लोगों से माफी भी मांगी है। दरअसल, राज्य भर में शिवराज सरकार एकात्म यात्रा का आयोजन कर रही है।
also read : रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु इकठ्ठा करने के लिए निकाली जा रही यह यात्रा सोमवार को भोपाल पहुंची थी। इस यात्रा में भाजपा सांसद बुलेट पर सवार हुए थे, लेकिन उन्होंने यातायात नियमों के तहत हेलमेट नहीं पहन रखी थी। मंगलवार को कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों को सांसद के नियमों का उल्लंघन करने वाली तस्वीरें भेजी थीं।
बिना हेलमेट पहनकर चलाई – क्षमा प्रार्थी हूं…
साथ ही सोशल मीडिया पर भी सांसद की तस्वीरें खूब शेयर हो रही थी। इस आधार पर पुलिस ने सांसद का चालान काट नोटिस थमा दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर मामला उछलने के बाद आलोक संजर बुधवार को खुद ही ट्रैफिक थाने पहुंच गए और उन्होंने 250 रुपए का जुर्माना चुका दिया। सांसद ने साथ ही ट्वीट कर नियमों का उल्लंघन करने के लिए माफी भी मांग ली। सांसद ने लिखा, एकात्म यात्रा के समय कार्यकर्ताओ के आग्रह पर मोटर सायकिल चलाई, बिना हेलमेट पहनकर चलाई – क्षमा प्रार्थी हूं, भविष्य मे ध्यान रखूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)