अब ‘गाजियाबाद’ का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन’ करने की मांग
योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद गाजियाबाद का नाम बदल सकती है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग की जा रही है। ये मांग की है भाजपा से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद का नाम मुस्लिम शासक के सेनानायक गजीयुदीन के नाम पर है। इसलिए इस नाम को बदलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अग्रवाल और वैश्य समाज के लोगों का योगदान गाजियाबाद में काफी रहा है। इसलिए महाराजा अग्रसेन के नाम पर गाजियाबाद का नाम रख दिया जाना चाहिए। महाराजा अग्रसेन के अमूल्य योगदान को देखते हुए जिले का नाम पर गाजियाबाद का नाम रख दिया जाना चाहिए।
Also Read : लखनऊ महोत्सव में बेकाबू गुरु रंधावा के फैन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
बता दें कि योगी सरकार ने पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का नाम बदला है। हाल ही में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया है।
तेलंगाना के हैदराबाद का नाम बदलने की जताई थी इच्छा
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का नाम भी बदलने की भी इच्छा जताई थी। सीएम योगी ने कहा था कि उनकी पार्टी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सीएम योगी ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि हैदराबाद का न केवल नाम बदलना बल्कि उसका आतंकवादियों के साथ संबंध भी खत्म करना बेहद जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा केवल बीजेपी की सरकार ही कर सकती है। योगी ने कहा कि बीजेपी देश में रामराज्य लाना चाहती है और इसमें तेलंगाना को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)