अदिति सिंह पर हुए हमले के मामले में BJP MLC को मिली क्लीनचिट
रायबरेली जिले में कांग्रेस से सदर विधायक अदिति सिंह पर 14 मई को हुए हमले को लेकर पुलिस ने जांच के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट में एमएलसी दिनेश सिंह और उनके भाइयों को क्लीन चिट दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह पर हमला नहीं हुआ था, बल्कि विधायक की गाड़ियों के टकराने से ये दुर्घटना हुई थी।
विधायक अदिति सिंह रिपोर्ट से असंतुष्ट:
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले के मामले में रायबरेली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में यह मामला झूठा पाया गया है। फोरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि अदिति सिंह पर हमला नहीं किया गया था, बल्कि वह दुर्घटना में घायल हुई थीं। पुलिस की रिपोर्ट पर सदर विधायक ने असंतोष जताते हुए पुनर्विवेचना कराने की बात कही है। उन्होंने कहा, मुझ पर हमला हुआ। पुलिस ने अगर फाइनल रिपोर्ट लगा दी है तो ये गलत है। मैं पुनर्विवेचना के लिए बात करूंगी। इस जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं।
Read Also: मायावती के भाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की संपत्ति जब्त
क्या है मामला:
बता दें कि विधायक अदिति सिंह की गाड़ी काफी दूर तक दबंगों से बचते हुए आगे चलती रही और फिर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस मामले में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने हरचंदपुर थाने में लिखित तहरीर देकर बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।