भाजपा एमएलसी देवेंद्र सिंह को बाइक ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल-लखनऊ रेफर

भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह का गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया। गुरुवार को शाम अयोध्या में सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से घायल गए हैं। इस घटना में उनका हाथ और पैर फैक्चर हो गया है। उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

सड़क पार करते समय बाइक सवार ने मारी टक्कर

दरअसल, यह घटना नेशनल हाईवे 28 पर रूधौली के पास की है। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी निजी कार से लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे, वह रुदौली क्षेत्र में चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद सड़क पार करते समय बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार देकर उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

एमएलसी के प्रतिनिधि हरीश सिंह ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पातल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया।

एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

गौरतलब है कि सरकारी नौकरियों में भर्ती के बाद पांच साल तक संविदा पर नियुक्ति के शासन के प्रस्ताव के विरोध में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इसके बाद से चर्चा ने जोर पकड़ लिया। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेवा नियमावली के लागू होने पर नवनियुक्त कर्मचारी पांच साल तक अधिकारियों के बंधुआ मजदूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी के जन्मदिन पर जश्न में डूबी काशी, दीपोत्सव से लेकर पर्यावरण संरक्षण की झलक

यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों की मदद के लिए टोरंटो चैरिटी से जुड़े बॉलीवुड स्टार्स

यह भी पढ़ें: राम मंदिर : प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से संतों में उत्सुकता, बढ़ी विकास की उम्मीद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)