‘विधायक से मंत्री बनने वाले हैं पिताजी’, थानेदार को MLA के बेटे ने गोली मारने की दी धमकी, दर्ज हुई FIR
बिहार में आज यानी कि 12 फरवरी को नीतीश कुमार ने 129 विधायकों के समर्थन के साथ विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. वहीं इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरभंगा जिले के केवटी थाना इलाके में बीजेपी विधायक के बेटे का कारनामा सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, केवटी थाना प्रभारी अनोज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अलीगनगर से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. ये धमकी धीरज यादव ने उन्हें फोन पर दी थी. जिसकी ऑडियो क्लिप भी उनके पास है. धीरज यादव ने एक वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची थी. जिसकी पैरवी के लिए धीरज यादव ने थाना प्रभारी को फोन कर छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाी जारी रखी थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में नहीं थम रही सियासी हलचल, JDU विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार, लगे हैं गंभीर आरोप
इसी बात से नाराज विधायक के बेटे धीरज यादव ने फोन पर थाना प्रभारी को धौंस दिखाते हुए पहले भद्दी-भद्दी गालियां दी और फिर गोली मारने की धमकी भी दी. बाद में धीरज यादव ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया. थाना प्रभारी का ये भी आरोप है कि धीरज यादव ने न सिर्फ उन्हें बुरा-भला कहा, बल्कि जिले के आलाधिकारियों को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
थाना प्रभारी का आरोप है कि धीरज यादव ने फोन पर एसएसपी और डीएसपी को भी देख लेने की बात कही थी. धीरज यादव ने कहा था कि उनके पिता विधायक से मंत्री बनने वाले हैं, इससे पहले भी कई पुलिसवालों को लाइन हाजिर करवा चुके हैं. ऐसा धीरज साहू ने कहा था. था प्रभारी का कहना है कि धीरज यादव के साथ हुई इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है.
इस मामले में सदर के SDPO अमित कुमार ने कहा कि धीरज कुमार यादव अलीनगर से बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव का बेटा है. उसने केवटी थाना प्रभारी के सरकारी नंबर और निजी नंबर पर कई बार कॉल की. गिरफ्तार वारंटी को न छोड़ने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. हमारे पास कुछ ऑडियो क्लिप भी आई हैं, इससे धमकी देने की पुष्टि होती है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. धीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.