मंदसौर गैंगरेप केस : हालचाल पूछने पहुंचे BJP विधायक की फिसली जुबान बोले…
मध्यप्रदेश के मंदसौर में मासूम के साथ दरिंदगी की घटना के बाद से पूरा देश उबल रहा है। तो दूसरी तरफ भाजपा विधायक(MLA) के बेतुके बोल ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।
दरअसल भाजपा सासंद सुधीर गु्प्ता और विधायक सुदर्शन गुप्ता पीड़ित मासूम का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान माननीय की जुबान फिसल गई। भाजपा एमएलए ने मासूम बच्ची के माता पिता से कहा कि माननीय सांसद का शुक्रिया अदा करिए..कि वे आप से यहां खास तौर से मिलने आए है।
बेतुका बयान देकर बुरे फंसे विधायक…
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद देशभर में उबाल देखा जा रहा है। जहां एक ओर लोग दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एमपी के एक बीजेपी विधायक का बेहद असंवेदनशील बयान आया है।
Also Read : मंदसौर गैंगरेप : दोषी दरिंदों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं : शिवराज
बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता ने शर्मानक बयान देते हुए पीड़ित बच्ची के परिजनों से कहा कि अस्पताल में मिलने आने के लिए उन्हें बीजेपी सांसद का धन्यवाद कहना चाहिए।
‘सांसद साहिब को धन्यवाद दीजिए…
मंदसौर में बच्ची से निर्भया जैसी हैवानियत सामने आने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इन सबके बीच अस्पताल में बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है। शुक्रवार को बच्ची की तबीयत जानने के लिए इंदौर के एम वाय अस्पताल में बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और इंदौर से बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता पहुंचे। अस्पताल में बच्ची के मां-बाप से इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा, ‘सांसद साहिब को धन्यवाद दीजिए। वह स्पेशली (खास तौर से) आप से मिलने यहां आए हैं।’ विधायक सुदर्शन गुप्ता का यह बेशर्म बयान उस वक्त आया, जब मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता बच्ची के माता-पिता से बात कर रहे थे और सभी तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल थे। हालांकि जल्द ही बीजेपी विधायक को अहसास हुआ कि उनकी जुबान फिसल चुकी है। इसके बाद उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी जरूरत हो उसके बारे में आप लोग हमें बताइएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)