पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी विधायक ने की टिप्पणी, भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी ने टी. राजा को किया सस्पेंड

0

हैदराबाद में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम का विरोध बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद से बवाल मच गया. सोमवार रात से ही हैदराबाद के कई थानों को घेरकर भारी संख्या में मुस्लिमों ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि, पुलिस ने टी. राजा को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इस मामले पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी लीडरशिप पर हमला बोला है. उधर, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने विधायक टी. राजा सिंह को निलंबित कर दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

‘भाजपा के विधायक ऐसी ही भाषा बोलते हैं. भाजपा देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देना चाहती है. मुस्लिम समुदाय को भी गलत नारे नहीं लगाने चाहिए. सिर तन से जुदा का नारा लगाना गलत है. कानून को आप अपने हाथ में नहीं ले सकते. ऐसा बयान जानबूझकर दिया गया है. भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है और यह जो बयान है, वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी का ही विस्तार है. भाजपा हैदाराबाद में निवेश को बंद कराना चाहती है. इसीलिए विधायक से इस तरह का बयान दिलाया गया है. ऐसा करना गलत है और कानूनी एजेंसियों को ही सारे फैसले लेने चाहिए.’

ओवैसी ने टी. राजा सिंह को गिरफ्तार किए जाने पर तेलंगाना सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की ओर से सही फैसला लिया गया है.

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर बरसते हुए पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर घिरे हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा

‘उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा. मैं यह धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं.’

टी. राजा ने कहा

‘शिकायतें क्यों दर्ज की गईं? हमारे राम, राम नहीं हैं? हमारी सीता, सीता नहीं है? मैंने डीजीपी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया था कि वह राम और सीता के खिलाफ अभद्र भाषा में कॉमेडी करने वाले शख्स (मुनव्वर फारुकी) को कार्यक्रम की अनुमति न दें.’

बता दें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का 20 अगस्त को हैदराबाद में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसका बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने विरोध किया था. इसके चलते उन्हें हिरासत में भी लिया गया था. उनके विरोध के बाद भी कार्यक्रम हुआ था और उसके जवाब में ही वह एक वीडियो में बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है.

दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More