कन्नौज के भाजपा विधायक कभी रहे डॉ. मनमोहन सिंह के बाडीगार्ड, दी श्रद्धांजलि

0

कन्नौज से विधायक, यूपी सरकार में राज्य मंत्री समाज कल्यााण स्वतंत्र प्रभार और पूर्व आईपीएस असीम अरुण कभी डॉ. मनमोहन सिंह के बाडीगार्ड रहे. उन्होंने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा. एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है – क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था. एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता. यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा. ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी.

Also Read: बीएचयू ने डॉ. मनमोहन सिंह को दी थी मानद उपाधि, महामना विजन से रहे प्रेरित

डॉ. साहब की मारुति 800 और चमचमाती बीएमडब्लू

वह लिखते हैं – डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी – मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी. मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति). मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है. लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलती है तो वे हमेशा मन भर उसे देखते. जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है. करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More