हिंदू भगवानों के बारे BJP MLA बंशीधर भगत ने की विवादित टिप्पणी, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए भगत ने विवादित बयान दे दिया. बयान के बाद वहां मौजूद महिलाएं और बालिकाएं हैरान रह गईं.

दरअसल, हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित बालिकाओं के कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां देवी का रूप होती है. अब बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है. बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए. उन्होंने मां सरस्वती, मां दुर्गा और मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया.

आगे उन्होंने कहा कि एक पुरुष भगवान शिव हैं जो हिमालय पर जाकर पहाड़ पर ठंड में पड़े हुए हैं, ऊपर से उनके सर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी पड़ रहा है. यहां तक कि भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं, आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है.

भगत के इस विवादित बयान से महिलाओं में काफी रोष है. हालांकि, वायरल वीडियो और लोगों के निशाने पर आने के बाद बंशीधर भगत ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है.