जेल से रिहा हुए आकाश विजयवर्गीय, कहा – ‘अब करूंगा गांधीगिरी’
इंदौर के निगमकर्मी को बल्ले से पीटने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा हो गए है। रिहा होने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भविष्य में फिर कभी बैट उठाने की नौबत न आए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘अब मैं गांधीगिरी करूंगा।’
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को बुधवार को इंदौर पुलिस ने नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया था।
क्या है पूरा मामला-
बताया जा रहा है नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंची थी। इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गए।
आकाश ने निगम अधिकारियों को वहां से पांच मिनट के अंदर चले जाने की धमी की। इसके बाद निगम के अधिकारियों और विधायक के बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक आ गई।
आकाश विजयवर्गीय की इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साफ दिखा कि आकाश विजयवर्गीय नगर निगम अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO : निगमकर्मी को बल्ले से पीटने वाले आकाश विजयवर्गीय गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदौर की सड़कों पर लगे ‘सैल्यूट आकाश जी’ के पोस्टर्स
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)