यूपी: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्रवाई होगी या नहीं, BJP मंत्री ने कही ये बात
यूपी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इस दौरान पता चला कि यूपी में करीब 8 हजार गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं, जिनमें 16 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. योगी सरकार द्वारा सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब मदरसा संचालक किसी भी तरह की कार्रवाई को लेकर चितिंत है. इस बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है.
दानिश आजाद अंसारी ने कहा
‘फिलहाल गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. सर्वे को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं. यह सब मदरसों की बेहतरी के लिए है. प्रदेश सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है और धरातल पर हो रहे विकास कार्यों का असर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है. विश्वास और भरोसा योगी सरकार की पहचान है. अभी सर्वे रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी एकत्र नहीं हुई है. इसलिए फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी. रिपोर्ट सरकार के पास आने के बाद ही सरकार किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.’
बता दें सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में हैं. जिलों में मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट कंपाइल की जा रही हैं, जो कि 15 नवंबर को गृह विभाग को सौंपी जाएंगी. यूपी में मदरसों के सर्वे का काम 10 सितंबर से शुरू हुआ. जिलों में सर्वे के बाद शासन को 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजी जानी थी, लेकिन इसकी डेट 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई. अब सभी जिलाधिकारी 15 नवंबर तक मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे.
Also Read: यूपी: पूरा हुआ मदरसों का सर्वे, देखें गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के टॉप 10 जिले