भाजपा नेत्री ने केजरीवाल पर किया जुबानी हमला, कहा- सिर चढ़कर बोल रहा आप का पाप
प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने की पीएम मोदी की तारीफ
स्वाति मालीवाल मामले में कहा, नारीशक्ति की आह ले डूबेगी आम आदमी पार्टी को
varanasi: भाजपा की प्रदेश मंत्री, युवा व महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आम आदमी पार्टी को पापी बताया. कहा कि आप का पाप अब सिर चढ़कर बोल रहा है. नारी शक्ति की आह उसे ले डूबेगी. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यव्हार की निंदा करते हुए उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से हुई अब तक की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि दिल्ली सीएम के आवास पर एक राज्यसभा सदस्य को पीटे जाने की घटना बेहद शर्मनाक है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के आवास पर नारी शक्ति का अपमान समाज के लिए कलंक है. नारी शक्ति के दिल से निकलने वाली आह ‘आप‘ का सर्वनाश कर देगी.
इडी गठबंधन का मौन रहना आश्चर्यजनक
प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि महिला सांसद के साथ हुई इतनी बड़ी घटना पर कांग्रेस, सपा ही नहीं एक महिला होने के नाते कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा एवं इडी गठबंधन का मौन रहना आश्चर्यजनक हैं. इतना ही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का इस मामले में यह कहना कि इस घटना के अलावा और भी काम हैं. यह कहकर पल्ला झाड़ लेना निंदनीय हैं. जनता सब देख व सुन रही है. चुनाव का समय भी चल रहा है. जनता उचित निर्णय लेगी. अपनी वोट की ताकत से न्याय करेगी. कहाकि नारी शक्ति का अपमान किसी भी रूप में हो, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं होता है. इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने किया नारीशक्ति का अपमान- अजय राय
पीएम मोदी करते हैं आधी आबादी का सम्मान
अर्चना मिश्रा ने आधी आबादी का सम्मान करने के मामले में पीएम मोदी को नजीर बताया. उन्होंने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन एवं लखपति दीदी जैसे अभियान के माध्यम से महिलाओं का उत्थान कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल महिलाओं का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आने वाले तीन चरणों के चुनाव में जनता खासकर नारी शक्ति इसका मुंहतोड़ देने को कमर कस चुकी है. जनता की अदालत में स्वाति मालीवाल का मामला पहुंच गया है. सुनवाई भी हो चुकी है. एक जून को फैसला भी कर देगी. चार जून को जनता की अदालत में सुनाई गई सजा भी सार्वजनिक हो जाएगी.