स्वरा को आए अश्लील कमेंट को लाइक कर फंसे बीजेपी नेता, जमकर लगाई क्लास
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा ही अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं। जिस वजह से कहीं विवादों तो कहीं वाहवाही को लेकर चर्चाएं बटोरने में पीछे नहीं रहतीं। अब सोशल मीडिया पर स्वरा ने बीजेपी नेता की जमकर क्लास लगाई है।
बता दें कि स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी फोटो पर कैप्शन दिया कि ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए…’। उनका यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर आया फैन्स ने कमेंट और लाइक की बौछार लगा दी। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने स्वरा की फोटो और कैप्शन पर अश्लील कमेंट कर दिया। इस इश्लील कमेंट को फैजाबाद से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने लाइक कर दिया।
स्वरा ने सांसद लल्लू सिंह को अश्लील कमेंट लाइक करने पर जमकर क्लास लगाई। साथ ही एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ट्वीट के साथ दो फोटो भी शेयर की। एक फोटो में लल्लू सिंह ने जिस अश्लील कमेंट को लाइक किया था और दूसरा जिस शख्स का अश्लील कमेंट दिखाई दे रहा। दूसरी फोटो में सांसद के लिए स्वरा ने संदेश भी दिया है।
यह भी पढ़ें: ICJ कोर्ट कुलभूषण जाधव केस को स्थगित करने वाली मांग को किया खारिज
स्वरा ने लिखा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद @LalluSinghBJP आपके handle ने कल रात एक ट्वीट ‘like’ किया था! आपका वो छोटा सा action एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या और मानसिकता को दर्शाता है। कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें!
स्वरा ने दूसरी पोस्ट में लिखा कि ‘माननीय सांसद महोदय श्री लल्लू सिंह जी’ आप मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं, लोकसभा में। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई है और इस देश के साइबर क्राइम कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई उस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: महज 1 रुपये में हरीश साल्वे ने 20 करोड़ के पाकिस्तानी वकील को दी मात
स्वरा ने दो ट्वीट कर क्लास लगाने के बाद यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा कि अपकी उम्र तो मेरे पिता के समान है। आप इस देश के संसद का हिस्सा हैं। महिलाओं का सम्मान और इज्जत पेश करने जैसा उदाहरण आपको बनना चाहिए। राम राज्य के संस्कारों का प्रतीक बनना चाहिए, ना कि सड़कछाप गुंडई की वाह-वाही करनी चाहिए। यह किसी भी तरीके से आपको शोभा नहीं देता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)