कश्मीरी युवक को चेक देने पर DM पर भड़के BJP नेता
लखनऊ में कश्मीरी युवक को भगवाधारियों द्वारा पीटे जाने के बाद जहां आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली गयी, वहीं डीएम लखनऊ ने पीड़ित कश्मीरी को चेक देकर उसकी मदद की, लेकिन अब भाजपा नेता समेत सोशल मीडिया पर कई लोगों ने डीएम की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे तुष्टिकरण की राजनीति और कश्मीर को भारत से अलग करने का कदम बताया है।
लखनऊ में कश्मीर के युवक की पिटाई:
कश्मीरी नागरिकों द्वारा सेना पर पत्थरबाजी और आतंकी मामलों में संलिप्तता को लेकर देश के ही कई लोगों में कश्मीरियों के प्रति रोष है। इसी रोष का एक नजारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला था, जब एक कश्मीरी युवक को कुछ भगवाधारियों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद कश्मीरियों के समर्थन में लोग उतर आये, वहीं कानून व्यवस्था हाथ में लेकर कश्मीरी युवक को मारने पर नराजगी भी जताई।
डीएम ने कश्मीरी युवक को कार्यालय बुलाकर दिया चेक:
पुलिस ने इस मामले में कश्मीरी युवक को बचाया और वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी ने युवक को चेक देकर उसकी आर्थिक मदद की जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर डीएम की आलोचना हो रही है। मामले में जहां भगवाधारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अब भाजपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कश्मीरी युवक के प्रति डीएम और पुलिस के रवैये पर नराजगी जताई है।
भाजपा नेता समेत सोशल मीडिया डीएम की जमकर आलोचना:
भाजपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, तुष्टिकरण की राजनीति अब प्रशासनिक अधिकारी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई ही काफ़ी थी, चेक देकर ज़बरदस्ती मामले को ग़लत मोड़ दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने समानता की बात कहते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक का समान अधिकार है, चाहे वो उत्तरप्रदेश का हो, या कश्मीर का हो, लेकिन चेक बांटना गलत था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)