BJP ने दूसरी लिस्ट में 36 दिग्गज नेता उतारे

0

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने शनिवार को 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें महिला मंत्री निर्मलाबेन वाधवाणी और संसदीय सचिव शामजी चौहान सहित 11 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया। कुल 19 नए चेहरों को टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतरा है। सिर्फ पांच विधायकों को ही रिपीट किया गया है। इनमें मंत्री बाबू बोखिरिया (पोरबंदर) और प्रदीप सिंह जाडेजा (वटवा) के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। शनिवार को जारी सूची में भी चार महिलाएं हैं। इसमें मात्र दो पाटीदार समुदाय के उम्मीदवार हैं।

Also Read:  OMG ! 8 हजार में बिक रही है एक बोरी सीमेंट

मांडवी से चौधरी को मिला टिकट
सूरत शहर की पूर्व सीट पर वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री रंजीत गिलितवाला का टिकट काटकर शहर भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद राणा और मांडवी में विधायक प्रभु वसावा की बजाय प्रवीण चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-एक बार भाजपा छोड़ कर वापसी कर चुके हैं। भाजपा राज्य में अब तक 106 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने एक भी सूची जारी नहीं की है। जिले में अब एक महुवा और सूरत शहर में छह सीटों उधना, कतारगाम, सूरत उत्तर, चौर्यासी, कामरेज और करंज में प्रत्याशी घोषित होने हैं। ये सभी सीटें अभी भाजपा के पास हैं।

Also Read: भारत की मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड 2017

चौधरी की कांग्रेस वापसी और राणा भाजपा के खिलाफ लड़ चुके चुनाव
मांडवी से प्रत्याशी प्रवीण चौधरी कांग्रेस पृष्ठभूमि से आए नेता हैं। तो सूरत पूर्व के प्रत्याशी राणा 2012 के चुनाव में गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) में शामिल होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। भाजपा में वापसी के बाद उन्हें सूरत शहर उपाध्यक्ष बनाया गया था। वे सूरत महानगर पालिका में स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रवीण चौधरी कांग्रेस से जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। भाजपा में आकर एक बार कांग्रेस में लौट चुके थे, जो इसी साल की शुरुआत में वापस आए। मांडवी सीट लगातार कांग्रेस के पास रहती आई है। लेकिन चुनाव की गर्मागर्मी देखते लग रहा हैं की बीजेपी कोई भी चुनाव को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More